scriptRain Prediction:सक्रिय हो रहा तगड़ा विक्षोभ, 10 और 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट | Strong disturbance is getting active, rain alert in the entire state on 10th and 11th April | Patrika News
लखनऊ

Rain Prediction:सक्रिय हो रहा तगड़ा विक्षोभ, 10 और 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट

Rain Prediction:आईएमडी ने 10 और 11 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड में बारिश का ताजा अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में आठ अप्रैल से ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मैदानी इलाकों में आज से अगले तीन दिन तक मौसम परिवर्तन का सामना भी करना पड़ सकता है।

लखनऊApr 05, 2025 / 03:32 pm

Naveen Bhatt

Due to the western disturbance becoming active, a rain alert has been issued in the entire state on 10th and 11th April

10 और 11 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान है

Rain Prediction:मौमस शुष्क बने रहने के कारण उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने लगी है। राज्य के मैदानी इलाकों में मई-जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय तेज धूप से गर्मी बढ़ने लगी है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि पहाड़ में सुबह-शाम अब भी हल्की ठंड पड़ रही है। बारिश नहीं होने से नदियों का जल स्तर भी तेजी से गिर रहा है। राज्य में कई प्रसिद्ध झीलों का भी जल स्तर कम हो चुका है। बारिश नहीं होने से फसलें भी सूखने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इधर, आज आईएमडी ने ताजा रिपोर्ट जारी कर राज्य में आठ अप्रैल से मौसम खराब होने और बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, आठ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जबकि नौ अप्रैल को इन पांच जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले में भी बारिश के आसार हैं। दस और 11 अप्रैल को समूचे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान है।

पांच जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश

मौसम विभाग ने आगामी दस और 11 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Rain Prediction:सक्रिय हो रहा तगड़ा विक्षोभ, 10 और 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो