scriptUP Assembly Winter Session 2024: योगी सरकार ने खोला खजाना, विधानसभा में 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश | up-assembly-winter-session-2024-supplementary-budget-yogi-government | Patrika News
लखनऊ

UP Assembly Winter Session 2024: योगी सरकार ने खोला खजाना, विधानसभा में 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

UP Assembly Winter Session 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है। इससे पहले, सरकार ने जुलाई में 12,909 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था।

लखनऊDec 17, 2024 / 01:22 pm

Aman Pandey

supplementary budget, CM Yogi
UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में लगभग 790 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। यह बजट योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा अनुपूरक बजट है।

‘विकास को मिलेगी गति’

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन को बनाए रखा है। जरूरतों के हिसाब से योजनाओं पर खर्च किया जा रहा है और विकास सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गति तेज है और इसका पहिया निरंतर आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी में शिक्षक भर्ती पर लगा ब्रेक, मंत्री ने कहा- अभी कोई प्रस्ताव नहीं

उन्होंने कुंभ मेले का विशेष रूप से जिक्र करते हुए इसे दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि यूनेस्को ने कुंभ को “मानवता की अमूर्त धरोहर” के रूप में मान्यता दी है। वित्त मंत्री के अनुसार यह अनुपूरक बजट राज्य के समग्र विकास पर केंद्रित रहेगा।

किस विभाग को कितना मिला

ऊर्जा – 8587.27 करोड़
वित्त -2438.63 करोड़
परिवार कल्याण – 1592.38 करोड़
पशुधन- 1001 करोड़
लोक निर्माण- 805 करोड़
बेसिक शिक्षा – 512 करोड़
सूचना- 505 करोड़
पंचायती राज – 454.07 करोड़
चिकित्सा- 354.54 करोड़

Hindi News / Lucknow / UP Assembly Winter Session 2024: योगी सरकार ने खोला खजाना, विधानसभा में 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

ट्रेंडिंग वीडियो