scriptUP Board Alert: यूपी बोर्ड के छात्रों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह, अंक बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी | UP Board Warns Students and Parents Against Cyber Fraud Promising Fake Result Manipulation | Patrika News
लखनऊ

UP Board Alert: यूपी बोर्ड के छात्रों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह, अंक बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी

UP Board Cyber Fraud Alert : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों और अभिभावकों को सावधान किया है कि कुछ साइबर ठग मार्कशीट में अंक बढ़ाने और फेल छात्रों को पास कराने का झांसा देकर पैसों की मांग कर रहे हैं। बोर्ड ने ऐसे कॉल्स को नजरअंदाज करने और तत्काल शिकायत करने की सलाह दी है।

लखनऊApr 17, 2025 / 09:38 am

Ritesh Singh

माध्यमिक शिक्षा परिषद का अलर्ट: 'पास कराने' का झांसा देकर अभिभावकों से वसूले जा रहे पैसे, ऐसे कॉल्स से रहें सावधान

माध्यमिक शिक्षा परिषद का अलर्ट: ‘पास कराने’ का झांसा देकर अभिभावकों से वसूले जा रहे पैसे, ऐसे कॉल्स से रहें सावधान

UP Board Warns Students and Parent: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को एक अहम अलर्ट जारी किया है। परिषद के मुताबिक, कुछ साइबर ठग खुद को बोर्ड अधिकारी बताकर परीक्षार्थियों को अंक बढ़ाने या फेल से पास कराने का लालच दे रहे हैं। इसके बदले में वे पैसों की मांग कर ठगी की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

UP में बड़ी रियायत: अब आवासीय भूखंडों पर खुलेंगी दुकानें, गांवों में भी लगेंगे उद्योग

यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं। पिछले वर्षों में भी इंटरनेट और मोबाइल के जरिए साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी निशाना बनाया गया। यूपी बोर्ड ने इस बार साफ तौर पर निर्देश जारी किया है कि ऐसे किसी भी कॉल या संदेश का न तो भरोसा करें और न ही कोई भुगतान करें।
UP Board Alert

कैसे करते हैं साइबर ठग हमला? जानिए उनकी चालाकी

  • इन साइबर ठगों की कार्यशैली बेहद शातिर होती है। वे छात्र या अभिभावक को कॉल कर खुद को “बोर्ड का अधिकारी” या “सिस्टम ऑपरेटर” बताते हैं। फिर कहते हैं कि अगर कुछ पैसे दिए जाएं तो छात्र को:
  • फेल से पास कर दिया जाएगा
    कम अंकों को बढ़ा दिया जाएगा
    बोर्ड सिस्टम में नाम, अंक या विषय बदल दिया जाएगा
    कुछ मामलों में तो छात्रों की पूरी मार्कशीट या “फर्जी पास सर्टिफिकेट” तक बनाने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें

यूपी में बड़ा प्रशासनिक धमाका: 9 आईएएस अफसरों के तबादले, कई दिग्गजों की कुर्सी बदली

अभिभावकों को बनाया जा रहा है मुख्य निशाना

ठग यह जानते हैं कि परीक्षा का तनाव छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों पर भी गहरा असर डालता है। ऐसे में वे भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ चुके अभिभावकों को फंसाने की कोशिश करते हैं। कई बार वे कहते हैं कि “बस ₹5,000–10,000 में सब सेट कर देंगे”, जिससे अभिभावक फंस जाते हैं। UPMSP के अधिकारियों के अनुसार ऐसे कॉल्स में अक्सर डराया भी जाता है, जैसे  “अगर आपने अभी पेमेंट नहीं किया तो आपका बच्चा फेल हो जाएगा” या “नाम रिजल्ट से हटा दिया जाएगा।”
UP Board Alert

UP बोर्ड का साफ संदेश: सतर्क रहें, ठगों की बातों में न आएं

बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि: “UPMSP किसी भी प्रकार से छात्रों के रिजल्ट में बदलाव नहीं करता, और न ही इस संबंध में कोई शुल्क लेता है। बोर्ड का सारा कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ होता है।” छात्रों या अभिभावकों से यदि कोई व्यक्ति फोन पर पैसों की मांग करे या झूठा दावा करे तो तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को इसकी सूचना दें। साथ ही, पुलिस में साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराएं।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में सोना-चांदी के भाव में उछाल: सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना ₹97,500 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹98,600 

पिछले सालों की घटनाएं: सबक और सतर्कता

2023 में प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में ऐसे 30 से ज्यादा साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए थे। कुछ मामलों में अपराधी ट्रेस भी किए गए, लेकिन कई मामलों में पैसा वापस नहीं मिला। बोर्ड ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने डर के मारे पेमेंट तो कर दिया, लेकिन बाद में पछतावा हुआ कि न तो नंबर बदले, न ही कोई फायदा मिला।

 कैसे पहचानें फर्जी कॉल या मैसेज

  • कॉलर जल्दबाजी में निर्णय लेने का दबाव डाले।
  • कोई भी ऐसा व्यक्ति जो खुद को “बोर्ड कर्मचारी” कहे और पैसे मांगे।
  • व्हाट्सएप या एसएमएस पर “मार्क्स एडजस्टमेंट” का ऑफर भेजे।
  • कॉलर बोले कि वह “बोर्ड से लिंक” में है — बिना किसी प्रमाण के।
  • ऑनलाइन पेमेंट या QR कोड भेजकर भुगतान के लिए कहे।
यह भी पढ़ें

UP में दो दिन शुष्क रहेगा मौसम, फिर बदलेगा मिज़ाज; IMD का अलर्ट जारी 

साइबर सुरक्षा के लिए सुझाव

  • किसी अनजान नंबर से आए कॉल्स पर निजी जानकारी न दें।
    बोर्ड या स्कूल से कोई ऑफिशियल सूचना आए बिना कोई निर्णय न लें।
    सोशल मीडिया पर मार्कशीट, रोल नंबर या अन्य निजी जानकारी शेयर न करें।
    साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज करें।
  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग पोर्टल
    राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल: https://cybercrime.gov.in
  • हेल्पलाइन नंबर: 1930
  • UP पुलिस साइबर सेल: https://uppolice.gov.in

Hindi News / Lucknow / UP Board Alert: यूपी बोर्ड के छात्रों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह, अंक बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो