scriptअखिलेश यादव को यूपी पुलिस की नसीहत, थानेदारों की तैनाती में भेदभाव के आरोप पर डीजीपी ने दिया जवाब | UP police's advice to Akhilesh Yadav, accused of discrimination in posting of SHOs | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव को यूपी पुलिस की नसीहत, थानेदारों की तैनाती में भेदभाव के आरोप पर डीजीपी ने दिया जवाब

UP Police: प्रदेश के थानों में थानेदारों की तैनाती में पीडीए के साथ भेदभाव करने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रदेश पुलिस ने उन्हें अफवाह नहीं फैलाने की नसीहत दी है।

लखनऊApr 22, 2025 / 10:34 am

Aman Pandey

DGP prashant kumar, UP Police: प्रदेश के थानों में थानेदारों की तैनाती में पीडीए के साथ भेदभाव करने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रदेश पुलिस ने उन्हें अफवाह नहीं फैलाने की नसीहत दी है।
UP Police: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “थानाध्यक्षों की नियुक्ति सरकार के आदेश पर होती है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरें झूठ हैं… जो लोग इतने जिम्मेदार पद पर हैं, उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।”

संबंधित खबरें

‘सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही सूचनाएं निराधार’

डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ऐसी सूचनाएं निराधार हैं और इनका खंडन करने के लिए संबंधित जिलों की पुलिस पहले ही आंकड़े जारी कर चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में ऐसी कोई गलत सूचना फैलाई जाती है, तो हम उसकी सच्चाई सामने लाएंगे। उन्होंने दावा किया कि पुलिसकर्मियों की तैनाती प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित मानकों के अनुरूप की गई है। उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर अनावश्यक सवाल नहीं उठाने की अपील भी की।

सोशल मीडिया पर भी जवाब

वहीं दूसरी ओर अखिलेश के दावों के जवाब में आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने आंकड़े जारी कर बताया कि उनके यहां 39 प्रतिशत ओबीसी और 18 प्रतिशत एससी वर्ग के थानेदार तैनात हैं, जबकि ओबीसी के लिए मानक केवल 27 प्रतिशत है। मैनपुरी पुलिस ने भी खुलासा किया कि उनके जिले में 31 प्रतिशत ओबीसी और 19 प्रतिशत एससी वर्ग के थानेदार कार्यरत हैं। चित्रकूट पुलिस के मुताबिक उनके 12 थानों में से 3 में ओबीसी, 2 में एससी-एसटी और 7 में अन्य वर्ग के थानाध्यक्ष तैनात हैं।
यह भी पढ़ें

बिजली हुई महंगी, जानिए अब हर महीने कितना बढ़ेगा आपका बिल

प्रयागराज पुलिस ने भी अखिलेश के पोस्ट पर जवाब देते हुए उसे असत्य बताया है। प्रयागराज पुलिस ने बयान दिया कि थाना प्रभारी की नियुक्ति के लिए कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, सामाजिक सद्भाव व जन शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर योग्य कर्मचारियों का चयन किया जाता है। प्रयागराज में तैनात लगभग 40 प्रतिशत थाना प्रभारी ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग से हैं। इन पदों पर नियुक्ति एक निष्पक्ष प्रक्रिया के द्वारा की जाती है।

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव को यूपी पुलिस की नसीहत, थानेदारों की तैनाती में भेदभाव के आरोप पर डीजीपी ने दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो