scriptमहराजगंज पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे DIG रेंज, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश | Patrika News
महाराजगंज

महराजगंज पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे DIG रेंज, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

डीआईजी आनंद कुलकर्णी आज महराजगंज जिले का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण पुलिस व्यवस्था की समीक्षा और सुधार के लिए किया जाता है। उन्होंने महराजगंज पुलिस के कार्यों की सराहना की।

महाराजगंजMay 23, 2025 / 11:31 pm

anoop shukla

गोरखपुर रेंज के DIG आनंद कुलकर्णी ने शुक्रवार को महराजगंज जिले का एनुअल इंस्पेक्शन किये। इस दौरान वह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, श्याम देउरवां, ठूठीबारी थाने सहित कई जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा भी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

बहराइच में तैनात सिपाही की उन्नाव में मौत, दो को किया गया गिरफ्तार, क्या कहते हैं एसपी?

साफ-सफाई हेतु दिए आवश्यक निर्देश

DIG गोरखपुर आनंद कुलकर्णी ने श्यामदेउरवा और ठूठीबारी थाने में वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के प्रचलित अभिलेखों,महिला,साइबर हेल्प डेस्क,जनसुनवाई कक्ष,भोजनालय व मालखाना का निरीक्षण कर अभिलेखों के उचित रखरखाव व अद्यावधिक किये जाने तथा साफ-सफाई हेतु संबधित को निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें

मौसेरा भाई ही निकला बच्चे के अपहरण का मास्टर माइंड, गर्ल फ्रेंड संग गिरफ्तार…एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

पुलिस लाइन में लिए गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी

DIG ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लिए तथा क्वार्टर गार्द,शस्त्रागार,स्टोर रूम,परिवहन शाखा,कैंटीन, मेस,लाइब्रेरी व आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सभी संबंधित को उचित रखरखाव व साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। डीआईजी ने पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को अभिलेखों के उचित रखरखाव व अद्यावधिक किये जाने तथा साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

पुलिस लाइन में सीसीटीवी, कंट्रोल रूम का किए उद्घाटन

इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में नवनिर्मित पार्क एवं ओपेन जिम का उद्घाटन कर वृक्षारोपण किया गया ।इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित जनपदीय सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया । इसके साथ ही डीआईजी ने पुलिस लाइन,कार्यालय में आरक्षी भोजनालय,आरटीसी भोजनालय, एसओजी, स्वाट कार्यालय व षट्भुज भवन का नवीनीकरण एवं उद्घाटन किया।

Hindi News / Mahrajganj / महराजगंज पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे DIG रेंज, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो