scriptIMD Alert: 13, 14, 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट | Weather Alert in MP IMD Alert for Heavy rain on 13 14 15 16 July in many District | Patrika News
मंडला

IMD Alert: 13, 14, 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

Weather Alert in MP: एमपी में लगातार बारिश से तबाही, कई जिलों में बाढ़, पुल टूटे, सड़कें बह गईं, वहीं अब एमपी में 13, 14, 15 और 16 जुलाई को कहीं भारी से अतिभारी तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी, जानें आपके शहर के मौसम का हाल…

मंडलाJul 12, 2025 / 03:27 pm

Sanjana Kumar

Weather Alert in MP

Weather Alert in MP (फोटो सोर्स: पत्रिका/ सोशल मीडिया )

IMD Alert in MP: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश की तबाही नजर आ रही है। कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। नदियों में आई बाढ़ के पानी से कई जगह पुल टूट चुके हैं, सड़कें टूट चुकी हैं। लोक जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं। वहीं अब मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर से एमपी के कई जिलों में 13,14,15 और 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम देवास और धार जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मौसम में ये बदलाव बंगाल की खाड़ी और उत्तर भारत में बन रही दबाव की रेखाओं के कारण हो रहा है। इससे मानसूनी गतिविधियां एक बार फिर एक्टिव हो चली हैं।

13 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश

IMD ने मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, खंडवा, खरगोन और धार जिलों में 13 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में अत्यधिक बारिश दर्ज की जा सकती है। इन जिलों में कई क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका भी है।

14 जुलाई को पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश

14 जुलाई को मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। खासकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के कई जिले झमाझम बारिश से तरबतर होंगे। मौसम विभाग ने कहीं हल्की, कहीं तेज तो कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

15 जुलाई को अतिभारी बारिश का अलर्ट, 16 को आएगी बारिश में कमी

मौसम विभाग ने 15 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से अतिभारी बारिश, तूफान और चमक के साथ तेज हवाओं की संभावना (Heavy Rain Warning) जताई है। इस दौरान इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास खरगोन, धार में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 16 जुलाई को बारिश का दौर एक बार फिर कमजोर पड़ जाएगा। लेकिन हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

आज एमपी में यहां होगी जमकर बारिश, जानें आपके शहर का हाल

IMD ने आज शनिवार 12 जुलाई को एमपी के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, खरगोन, धार समेत कई जिलों में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं पूर्वी हिस्सों में जबलपुर, सागर, पन्ना, रीवा, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, समेत 20 जिलोंं में भारी बारिश, तो झाबुआ, नीमत, आगर-मालवा, मंदसौर, शाजापुर, शाजापुर, विदिशा, दमोह, रायसेन, धार, सतना में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

लगातार बारिश से तबाही, पुल टूटे, पानी में बहीं सड़कें, कॉलोनियां डूबीं

एमपी के मंडला जिले में लगातार बारिश से बिछिया विकासखंड में सुरपन नदी में आई बाढ़ ने कांसखेड़ा और कटंगा टोला के बीच बना पुल बहा दिया है। अब इस क्षतिग्रस्त पुल से स्कूली छात्र, ग्रामीण और पर्यटक जान हथेली पर रखकर गुजरने को मजबूर हैं।

हाईस्कूल और कॉलेज के बच्चे नदी पार कर स्कूल जा रहे हैं। वहीं ऑटो चालकों को बीच पुल में सवारी उतारनी पड़ रही है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह पुल कटंगा टोला और आसपास के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लिए मुय संपर्क मार्ग है।
IMD Alert For Heavy Rain in Many Districts of MP
IMD Alert For Heavy Rain in Many Districts of MP (फोटो सोर्स: पत्रिका)
शुक्रवार दोपहर तीन घंटे शहर सहित जिलेभर में झमाझम हुई। शहर में लगभग 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। तेज बारिश के कारण शहर के नाले व नालियां उफना गए और सड़कें व कॉलोनियां जलमग्न हों गईं। जागृति कॉलोनी, कुहार बस्ती, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड सहित 10 स्थानों पर गंभीर समस्या हुई। कई जगह अंडरपास में भी पानी भर गया।

Hindi News / Mandla / IMD Alert: 13, 14, 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो