mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर में नारकोटिक्स विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स की एक फैक्ट्री पकड़ी है। एमडी ड्रग्स की ये फैक्ट्री एक पूर्व सरपंच के घर में चलाई जा रही थी। पुलिस नारकोटिक्स विंग ने यहां से एमडी ड्रग बनाने की मशीनें और 300 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है। वहीं जिन पेडलरों को पूर्व सरपंच ने एमडी सप्लाय के लिए राजस्थान भेजा था उनसे 800 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है। इस तरह से कुल 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई है।
पुलिस नारकोटिक्स विंग नीमच की टीम ने मंदसौर जिले के गरोठ इलाके में एक बार फिर से एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। ये फैक्ट्री आक्या कुंवर पदा के पूर्व सरपंच दिनेश ओढ़ के हिंगोरिया का खेड़ा गांव स्थित घर में चलाई जा रही थी। घर से एमडी ड्रग बनाने की मशीनें और 300 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है। नारकोटिक्स अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पूर्व सरपंच काफी शातिर है वो सात साल तक सरपंच रहा लेकिन इसके बावजूद अपने घर के सामने की सड़क नहीं बनवाई। वो एमडी ड्रग्स बनाने वाली मशीनें अपने घर के पास बने हौद में छिपा देता था।
मास्टरमाइंड दिनेश ओढ़ ने अपने दो पेडलरों को एमडी ड्रग्स सप्लाई करने के लिए राजस्थान भेजा था जिन्हें नारकोटिक्स टीम ने 806 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पकड़े गए दोनों पेडलरों ने पूछताछ में पूर्व सरपंच के घर पर चल रही एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री के बारे में बताया था। जिसके बाद पुलिस नारकोटिक्स विंग की टीम ने पूर्व सरपंच दिनेश ओढ़ के घर पर दबिश दी और एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फिलहाल पूर्व सरपंच फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।