18 महीने पहले मर चुकी थी…
भानपुरा तहसील क्षेत्र के गांधी सागर थाना इलाके की रहने वाली महिला ललिलात बाई 18 महीने पहले मर चुकी थी। लेकिन अब वो वापस लौट आई है उसने पुलिस थाने होकर खुद के जिंदा होने की बात कही है जिसके बाद पुलिस और परिजन दोनों ही हैरान हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। ललिता के पिता रमेश ने बताया कि 9 सितंबर 2023 को उन्होंने एक वीडियो देखा था जिसमें एक ट्रक महिला को कुचल रहा था। थाने जाकर शव देखा तो उसके हाथ पर नाम गुदा था और पैर में काला धागा था जिसके आधार पर शव बेटी ललिता का होने की शिनाख्त की थी।
बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…
मरने के बाद जिंदा लौटी..
पिता के द्वारा शव की शिनाख्त करने पर पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। परिजन शव घर लेकर आए और अंतिम संस्कार किया। दूसरी तरफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चार आरोपी इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को गिरफ्तार जेल भेज दिया। अब जब ललिता वापस लौटी है तो उसने बताया कि वह भानपुरा निवासी शाहरुख के साथ चली गई थी। शाहरूख ने दो दिन अपने साथ रखकर उसे कोटा के रहने वाले शख्स को 5 लाख में बेच दिया। तब से वो कोटा में ही रह रही थी।
एमपी में रंगपंचमी पर इस जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग, भारी पुलिस तैनात..
मां को जिंदा देख बच्चे खुश..
किसी तरह कोटा से भागकर ललिता अब अपने घर वापस लौटी है। ललिता ने अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेज पुलिस को दिखाए। ललिता के दो बच्चे भी हैं। डेढ़ साल बाद अपनी मां को जीवित देखकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। ललिता के वापस आने पर पुलिस ने भी गांव जाकर पूछताछ की तो सभी ललिता के जिंदा होने की बात कह रहे हैं और उसकी पहचान कर रहे हैं। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों तक मामले की जानकारी भेजी है।