उज्जैन पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और उन पर पुष्पवर्षा कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों को होली का तोहफा देते हुए कहा कि पुलिस जवानों के लिए आवास निर्माण की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, जिससे वे अपने घर के सपने को साकार कर सकें। क्योंकि जब इनका खुद का घर नहीं होगा तो ये पूरे मन से कैसे काम करेंगे। इस दौरान सीएम ने पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ भी की।
इंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा, देखें वीडियो
होली मिलकन समारोह में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जमकर होली खेली। फिल्मी गानों और भजनों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग उड़ाते हुए डांस किया। महिला पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से होली के रंग में रंगी नजर आईं।