scriptडेढ़ साल पहले मर चुकी बेटी आई घर तो देख हैरान रह गए घरवाले… | shocking case woman returned home alive 18 months after death | Patrika News
मंदसौर

डेढ़ साल पहले मर चुकी बेटी आई घर तो देख हैरान रह गए घरवाले…

shocking: डेढ़ साल पहले महिला को ट्रक ने कुचला था, पिता ने शव की शिनाख्त की थी और शव का अंतिम संस्कार सहित अन्य कार्यक्रम किए थे..।

मंदसौरMar 19, 2025 / 09:21 pm

Shailendra Sharma

mandsaur
shocking: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डेढ़ साल पहले मर चुकी एक महिला जब अचानक अपने घर पहुंची तो घरवाले हैरान रह गए। हैरानी की बात ये है कि परिजन ने खुद महिला का अंतिम संस्कार किया था और उसकी हत्या के आरोप में चार लोग जेल की सजा काट रहे हैं। मरकर जिंदा वापस लौटने वाली महिला ने जो कहानी बताई है वो भी हैरान करने वाली है।

18 महीने पहले मर चुकी थी…


भानपुरा तहसील क्षेत्र के गांधी सागर थाना इलाके की रहने वाली महिला ललिलात बाई 18 महीने पहले मर चुकी थी। लेकिन अब वो वापस लौट आई है उसने पुलिस थाने होकर खुद के जिंदा होने की बात कही है जिसके बाद पुलिस और परिजन दोनों ही हैरान हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। ललिता के पिता रमेश ने बताया कि 9 सितंबर 2023 को उन्होंने एक वीडियो देखा था जिसमें एक ट्रक महिला को कुचल रहा था। थाने जाकर शव देखा तो उसके हाथ पर नाम गुदा था और पैर में काला धागा था जिसके आधार पर शव बेटी ललिता का होने की शिनाख्त की थी।

यह भी पढ़ें

बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…


मरने के बाद जिंदा लौटी..


पिता के द्वारा शव की शिनाख्त करने पर पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। परिजन शव घर लेकर आए और अंतिम संस्कार किया। दूसरी तरफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चार आरोपी इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को गिरफ्तार जेल भेज दिया। अब जब ललिता वापस लौटी है तो उसने बताया कि वह भानपुरा निवासी शाहरुख के साथ चली गई थी। शाहरूख ने दो दिन अपने साथ रखकर उसे कोटा के रहने वाले शख्स को 5 लाख में बेच दिया। तब से वो कोटा में ही रह रही थी।
यह भी पढ़ें

एमपी में रंगपंचमी पर इस जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग, भारी पुलिस तैनात..


मां को जिंदा देख बच्चे खुश..


किसी तरह कोटा से भागकर ललिता अब अपने घर वापस लौटी है। ललिता ने अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेज पुलिस को दिखाए। ललिता के दो बच्चे भी हैं। डेढ़ साल बाद अपनी मां को जीवित देखकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। ललिता के वापस आने पर पुलिस ने भी गांव जाकर पूछताछ की तो सभी ललिता के जिंदा होने की बात कह रहे हैं और उसकी पहचान कर रहे हैं। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों तक मामले की जानकारी भेजी है।

Hindi News / Mandsaur / डेढ़ साल पहले मर चुकी बेटी आई घर तो देख हैरान रह गए घरवाले…

ट्रेंडिंग वीडियो