scriptरेलवे स्टेशन पर कपल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, आधार कार्ड से हुई पहचान | Patrika News
मथुरा

रेलवे स्टेशन पर कपल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, आधार कार्ड से हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को स्टेशन स्थित मालगोदाम पर टीन शेड के नीचे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर थोड़ी देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया।

मथुराApr 15, 2025 / 04:27 pm

Prateek Pandey

mthura news
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो से सूचना मिली थी कि एक लड़का और लड़की जहर खाकर अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना पर हाईवे और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। वहां दोनों की मौत हो गई।

आधार कार्ड से हुई पहचान

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि लड़के के पास एक आधार कार्ड मिला है। उसमें उसका नाम मुनींद्र लिखा है। वह शाहजहांपुर का रहने वाला है। मृतक के पिता को सूचना दे दी गई है। अभी लड़की के बारे में पूरी जानकारी पता की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी इनके परिजनों के आने पर मिलेगी। अगर कोई समस्या होगी तो विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकरण की जानकारी परिजनों से ही मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें

‘लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले…’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के योगी, जानिए और क्या कहा?

क्या था पूरा मामला?

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, मथुरा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के पास माल गोदाम बना हुआ है। यहीं पर टीन शेड के नीचे मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की हालत खराब हो गई। टीन शेड के नीचे दोनों तड़पने लगे। युवक और युवती की गंभीर हालत देखकर कुछ लोगों ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। इसके बाद उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ जिला अस्पताल पहुंची। मृतकों के बारे में जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई।
सोर्स: IANS

Hindi News / Mathura / रेलवे स्टेशन पर कपल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, आधार कार्ड से हुई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो