25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में रहेगी छुट्टी
दिसंबर के महीने में कुल 5 रविवार पड़ रहे हैं, तो आपको 5 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस की भी छुट्टी मिलेगी। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शीतकालीन अवकाश किया जाता है, जो जनवरी के पहले सप्ताह तक रहता है। बताया जा रहा है कि इस साल यूपी में विंटर वेकेशन 25 दिसंबर 2024 (क्रिसमस की छुट्टी) के आसपास शुरू होगी जो 5 जनवरी 2025 (रविवार) तक जारी रहेगी। इन छुट्टियों में बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। जनवरी में मिलेगी इतनी छुट्टियां
अगर जनवरी की की बात करें तो मकर संक्रांति को पूरे प्रदेश में छुट्टी रहेगी। 14 जनवरी, 2025 को मंगलवार के दिन रहेगी। इस दिन पतंगबाजी और तिल के लड्डू खाने का मजा लोग ले पाएंगे। इसके अलावा 26 तारीख को गणतंत्र दिवस है। रविवार होने के कारण अधिकतर जगहों पर इसकी छुट्टी रहेगी। इस राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर देश में नेशनल हॉलिडे रहता है।