scriptPremanand Maharaj: 30 मार्च तक चलेगा प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव, जानें किस दिन किसे मिलेंगे दर्शन | Premanand Maharaj birthday Celebration from 25 March to 30 March | Patrika News
मथुरा

Premanand Maharaj: 30 मार्च तक चलेगा प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव, जानें किस दिन किसे मिलेंगे दर्शन

Premanand Maharaj Birthday: वृंदावन के श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में 25 मार्च से 30 मार्च तक प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान, सबके लिए अलग-अलग दर्शन का दिन निश्चित किया गया है।

मथुराMar 26, 2025 / 11:36 am

Sanjana Singh

30 मार्च तक चलेगा प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव, जानें किस दिन किसे मिलेगा दर्शन

30 मार्च तक चलेगा प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव, जानें किस दिन किसे मिलेगा दर्शन

Premanand Maharaj Birthday Celebration: श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव के पहले दिन यानी 25 मार्च को भक्तों की भीड़ रही। 30 मार्च तक प्रतिदिन तरह-तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, प्रातः कालीन सत्र में संकीर्तन, सत्संग, महाराज जी के दर्शन, मंगला आरती, श्री जी की झूला दर्शन, श्री हित चतुरासी जी पाठ होंगे और सायं कालीन सत्र में संध्या वाणी पाठ का आयोजन होगा।

कब किसे मिलेगा दर्शन? 

25 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले प्रेमानंद जी महाराज के जन्मोत्सव के पहले दिन वृंदावन, गोवर्धन, मथुरा, बृज, बरसाना, आगरा और अलीगढ़ के शिष्य दर्शन करने आ सकेंगे। दूसरे दिन (26 मार्च) यूपी के शिष्य दर्शन के लिए आएंगे। तीसरे दिन (27 मार्च) दिल्ली, नोएडा, पंजाब और गुरुग्राम के शिष्य दर्शन करने पहुंचेंगे। चौथे दिन (28 मार्च) हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार के शिष्य परिकर करेंगे दर्शन। पांचवे दिन (29 मार्च) महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर समेत राजस्थान के शिष्य दर्शन कर सकेंगे। 30 मार्च को विरक्त परिकर उत्सव में शामिल होंगे।

विशेष आयोजन और समय-सारणी

03:00 – 04:15 प्रातः नाम संकीर्तन एवं सत्संग

05:30 – 06:30 प्रातः मंगल आरती, श्रीजी की झूला दर्शन एवं नाम संकीर्तन

06:30 – 08:30 प्रातः श्री हित चतुरासी जी पाठ
08:30 – 09:15 प्रातः श्रृंगार आरती एवं राधा नाम संकीर्तन

सायं कालीन सत्र: संध्या वाणी पाठ एवं नाम संकीर्तन

यह भी पढ़ें

अनिरुद्ध कुमार पांडेय से संत प्रेमानंद जी महाराज बनने का सफर, धरती पर इतने बरस तक देंगे दिव्य दर्शन

यह है प्रवेश की व्यवस्था 

दर्शन के लिए निर्धारित दिन के अनुसार आने वाले भक्त प्रवेश द्वार संख्या – 1 (स्वामिनी कुंज) से ही प्रवेश करें। वहीं, अन्य दिनों में आने वाले शिष्यों की बैठक व्यवस्था प्रवेश द्वार संख्या – 2 (भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के सामने वाली गली) से होगी।

Hindi News / Mathura / Premanand Maharaj: 30 मार्च तक चलेगा प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव, जानें किस दिन किसे मिलेंगे दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो