scriptनवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रखने की अपील, सीएम योगी को खून से लिखा पत्र | Patrika News
मथुरा

नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रखने की अपील, सीएम योगी को खून से लिखा पत्र

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पक्षकार दिनेश फलाहारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर नवरात्रि से मुस्लिमों को दूर रहने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने मांस की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है।

मथुराMar 29, 2025 / 03:48 pm

Prateek Pandey

mathura news
पक्षकार दिनेश फलाहारी ने जारी वीडियो में कहा कि नवरात्रि के मौके पर मांस की बिक्री को पूरी तरह रोकना चाहिए। उनका कहना है कि यह नवरात्रि शुद्धता और पवित्रता का त्योहार है। इसमें किसी को इस तरह के काम करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। इसमें हमारी माताएं, बहनें, भाई माता रानी के मंदिर जाते हैं। वहां पर भोग प्रसाद लगाते हैं। वहां पर मुस्लिमों की दुकान लगाने पर रोक लगाना चाहिए क्योंकि ये लोग प्रसाद को अशुद्ध कर सकते हैं। वेष बदलने के कारण इनकी पहचान करना मुश्किल है। ऐसे लोग लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं। हमारे इस पवित्र त्योहार से इन्‍हें दूर रखा जाए, ताक‍ि क‍िसी प्रकार की अव्‍यवस्‍था और तनाव न पैदा हो।

सनातन को बदनाम करने में लगे हैं लोग

उन्होंने कहा कि यह लोग हमारे पवित्र ग्रंथ और सनातन को बदनाम करनें में लगे हुए हैं। हम लोगों को इनसे दूर रहना चाहिए। कोई भी हिंदू नहीं चाहता कि ये हमारे पवित्र त्योहार में शामिल हों। ये लव जिहाद को बढ़ाते हैं, प्रसाद में थूक सकते हैं। हिंदू हृदय सम्राट योगी जी से निवेदन है कि नौ दिन तक माता रानी के पर्व में मुस्लिमों को दूर रखा जाए।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में राम जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां, सूर्य तिलक की अनूठी व्यवस्था का होगा लाइव प्रसारण

इसके पहले भी लिखा था पत्र

ज्ञात हो कि इसके पहले दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखकर आग्रह किया था कि होली के मौके पर ब्रज में मुसलमानों को दुकान लगाने से रोका जाए। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मुसलमान हिंदू त्योहारों से तो नफरत करते हैं, लेकिन दुकान लगाकर कमाई भी करते हैं। ये इस पर्व को अपव‍ित्र कर सकते हैं। दि‍नेश ने अपने पत्र में मुसलमानों को ह‍िंदुओं के त्योहारों से दूर रखने का आग्रह क‍िया, ताक‍ि इन त्‍योहारों की पव‍ित्रता बरकरार रहे।

Hindi News / Mathura / नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रखने की अपील, सीएम योगी को खून से लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो