बागेश्वर बाबा ने भी लगाई थी फटकार
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी पदयात्रा का विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को ब्रजभूमि छोड़ने की बात कही थी। इन सबके मध्य प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों की भावना को देखते हुए राधा केलि कुंज के सामने स्थित राधा पैलेस भवन की छत से दर्शन देना प्रारंभ कर दिया है।
अब यहां दर्शन देंगे प्रेमानंनद महाराज
मंगलवार सुबह प्रेमानंद महाराज ने अपनी राधा केलि कुंज के बाहर खड़े भक्तों को राधा पैलेस की छत से दर्शन देकर सबको चौंका दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमानंद महाराज अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद हुई पदयात्रा के चलते उनके दर्शनों से वंचित भक्तों को अब छत पर आकर दर्शन देकर उनकी धार्मिक भावनाओं का मान रखेंगे।
प्रेमानंद महाराज के दर्शन पाकर आनंतिद हो उठे भक्त
उल्लेखनीय है कि राधा केली कुंज के सामने स्थित राधा पैलेस को राधा केलि कुंज की संपत्ति में शामिल कर पैलेस की दीवारों पर राधा केली की संपत्ति होने के सार्वजनिक बोर्ड चस्पा किए गए थे, लेकिन राधा पैलेस की छत से प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को दर्शन देंगे ,यह किसी ने भी नहीं सोचा था। मंगलवार को जब प्रेमानंद महाराज ने छत से दर्शन भक्तों को दिए तो भक्त आनंदित हो उठे। भक्तों ने हाथ उठाकर महाराज का अभिवादन किया। वहीं प्रेमानंद महाराज ने भी अपने भक्तों को झुक कर प्रणाम कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान छत से दर्शन देने के महाराज के इस पल को भक्तों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।