scriptUPSC Result: : किसान के बेटे ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, मऊ का लाल बना आईएएस | : Farmer's son passed UPSC exam and became IAS | Patrika News
मऊ

UPSC Result: : किसान के बेटे ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, मऊ का लाल बना आईएएस

मधुबन तहसील के प्रियांशु मिश्रा ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा में 121 वीं रैंक ले आ कर जिले का नाम रोशन कर दिया है।

मऊApr 22, 2025 / 05:44 pm

Abhishek Singh

UPSC: मऊ जिले के मधुबन तहसील के प्रियांशु मिश्रा ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा में 121 वीं रैंक ले आ कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। किसान के बेटे प्रियांशु की इस सफलता से पूरे जिले में जश्न का माहौल है। प्रियांशु के पिता राजेश मिश्रा एक किसान हैं वहीं माता सुनीता मिश्रा एक साधारण गृहणी हैं।

प्रियांशु ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की। स्नातक की शिक्षा इन्होंने कॉमर्स ग्रुप से श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज मर्याद्पुर से पूरी की। बाद में आगे की शिक्षा के लिए ये गोरखपुर चले गए। प्रियांशु के चयन से परिवार में जश्न का माहौल है। सभी ने एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर बधाई दी।

Hindi News / Mau / UPSC Result: : किसान के बेटे ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, मऊ का लाल बना आईएएस

ट्रेंडिंग वीडियो