CDO ने पूरे अस्पताल परिसर को देखा
एनआरसी वह अन्य जनरल वार्डों में भर्ती मरीज अपनी बेडशीट बिछाए थे, मरीजों ने बताया कि डेली बेडशीट नहीं बदली जाती है, निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के किसी भी हिस्से में साफ सफाई करते हुए कर्मचारी नहीं पाए गए। इसके साथ ही अस्पताल के पिछले हिस्से में बने भवन में भी साफ सफाई नहीं पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ट्रामा सेंटर के ओपीडी में 10:45 पर निरीक्षण किया गया, जिसमें डॉक्टर उपस्थित रहे। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लड संकलित करने हेतु समय-समय पर निशुल्क कैंप लगाने के निर्देश ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सरिता को दिए।
निरीक्षण के दौरान एक डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पाई गई। इमरजेंसी वार्ड में दो डॉक्टर उपस्थित रहे। डॉक्टर अनिल कुमार व डॉक्टर अमीर अहमद वार्डो में भ्रमण ड्यूटी करते हुए पाए गए। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण में पाया गया कि डॉक्टरों व अन्य कर्मचारी की नियमित उपस्थिति पर किसी प्रकार का नियंत्रण सीएमएस का नहीं है।
एक दिन का वेतन रुका
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अनुपस्थित डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश सीएमएस को दिए। इसी क्रम में सीएमएस को कड़े निर्देश के साथ कहा कि इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों का अनुपस्थित होना शासन मंशा के विपरीत है। मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें, जनपद के कोने कोने से मरीज इस उम्मीद के साथ आते हैं कि जिला चिकित्सालय में बेहतर इलाज तथा शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं निशुल्क मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पुनरावृत्ति निरीक्षण के दौरान पुनः पाई गई तो कठोर कार्रवाई करते हुए शासन को पत्राचार का निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।