scriptMau News: पत्नी को पहुंचाया मायके, फिर सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, मचा कोहराम | Mau News: CRPF jawan took his wife to her parents' house, then committed suicide, causing uproar | Patrika News
मऊ

Mau News: पत्नी को पहुंचाया मायके, फिर सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, मचा कोहराम

दोहरीघाट थानांतर्गत रेवली नरहरपुर में सीआरपीएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि सीआरपीएफ जवान रीढ़ की हड्डी की बीमारी से परेशान था।

मऊApr 01, 2025 / 04:32 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के दोहरीघाट थानांतर्गत रेवली नरहरपुर में सीआरपीएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि सीआरपीएफ जवान रीढ़ की हड्डी की बीमारी से परेशान था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवली नरहरपुर निवासी रेवली नरहरपुर (महाबलपुर) निवासी गुड्डू सिंह (42) पुत्र उमाशंकर सिंह असम में 142 सीआरपीएफ के बी कंपनी में तैनात थे। गुड्डू सिंह तीन दिन पहले ड्यूटी से घर आए थे। सोमवार की रात में अपनी पत्नी शशि सिंह और अपने 6 वर्षीय बेटे प्रांजल सिंह को पत्नी के साथ उसके मायके टेकनपुर आजमगढ़ छोड़ दिया था, और खुद घर चले आए।

रात में खाना खा कर गुड्डू सिंह अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने जा कर देखा तो गुड्डू सिंह का शव पंखे के हुक से लटकता हुआ मिला।

परिजनों ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और मां दहाड़े मार कर रोने लगीं। परिजनों ने आत्महत्या का कारण बीमारी बताया है।

Hindi News / Mau / Mau News: पत्नी को पहुंचाया मायके, फिर सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो