इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि इन सभी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि जिले में कुल 135 परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज बड़रांव की शिल्पी जैसल और नीतू मौर्या, शशिकला पटेल तथा राजकीय उमा विद्यालय बेला कसैला की प्रमिला यादव की रिजर्व ड्यूटी लगाई गई थी।
डीआईओएस के निरीक्षण में सभी शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिलीं। इस गंभीर लापरवाही पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चारों का फरवरी माह का वेतन रोक दिया है