आपको बता दें कि मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर स्थित माचिस गोदाम में रात 12:00 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। गोदाम में बड़ी मात्रा में रिफाइंड तेल, सरसों तेल, साबुन, आटा, चावल और माचिस जैसे खाद्य व उपयोगी पदार्थ रखे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ‘डायमंड’ के अनुसार, आगजनी से करीब 5 से 7 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और पुलिस प्रशासन आग बुझाने और स्थिति नियंत्रित करने में जुटे हैं, लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
आग की लपटों का असर आसपास के घरों पर भी पड़ा। मास्टर धनंजय सिंह के मकान की दीवारों में दरारें आ गईं, और वे गर्म हो चुकी हैं। गोदाम मालिक मोहम्मद सईयाम खान ने बताया कि नुकसान का सटीक आकलन करना फिलहाल संभव नहीं है।