आपको बता दें कि दो दिन पूर्व हनुमानघाट में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बिजली चली गई और ऊर्जा मंत्री को टॉर्च की रोशनी में अपना चप्पल ढूंढना पड़ा। इस घटना से मंत्री जी खासे नाराज हुए और उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया वहीं दो को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
जिले में तरह तरह की चर्चा
जनपद में चर्चाओं के इस दौर में कुछ लोगों का कहना है कि शायद मंत्री एके शर्मा अब 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं,और वो मऊ से बीजेपी के एक मजबूत उम्मीदवार बन सकते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिजली की दुर्दशा पर आखिर मंत्री जी को एक्शन लेने में 3 साल क्यों लग गए??? लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे कि जब खुद परेशान हुए तब जा कर आंख खुली है। वहीं कुछ लोगोंबने चुटकी ली कि टॉर्च की रोशनी में सरकार की 8 साल की उपलब्धियां काफी अच्छी रहीं।