scriptMau News: मुख्तार के शूटर अनुज कन्नौजिया का हुआ अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि | Patrika News
मऊ

Mau News: मुख्तार के शूटर अनुज कन्नौजिया का हुआ अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि

मुख्तार अंसारी के शूटर और पूर्वांचल के जिलों में आतंक का पर्याय बने ढाई लाख के इनामिया अनुज कन्नौजिया का गाजीपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनुज को मुखाग्नि उसके बड़े पुत्र 12 वर्षीय शिवराज शेखर ने दी।

मऊApr 01, 2025 / 05:33 pm

Abhishek Singh

मुख्तार अंसारी के शूटर और पूर्वांचल के जिलों में आतंक का पर्याय बने ढाई लाख के इनामिया अनुज कन्नौजिया का गाजीपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनुज को मुखाग्नि उसके बड़े पुत्र 12 वर्षीय शिवराज शेखर ने दी। जमशेदपुर से एंबुलेंस के जरिए मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे अनुज कन्नौजिया के पैतृक निवास मऊ के चिरैयाकोट पहुंचा। शव को देखते ही पत्नी रीना राय,बड़ा पुत्र शिवराज शेखर, छोटा पुत्र अभिनव , अनुज कन्नौजिया के पिता और मां दहाड़ें मार कर रोने लगे।

संबंधित खबरें


इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा तैनात थी। आस पास के काफी संख्या में लोग अनुज के घर पहुंच गए थे। घर पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद अनुज के शव को गाजीपुर स्थित गंगा घाट ले जाया गया। जहां बड़े पुत्र शिवराज शेखर ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान लोग शिवराज को संभालते हुए दिखे।

आपको बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद अनुज के शव को जमशेदपुर में रहने वाली उसकी बहन शोभा को सौंप दिया गया था।

Hindi News / Mau / Mau News: मुख्तार के शूटर अनुज कन्नौजिया का हुआ अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि

ट्रेंडिंग वीडियो