ग्रामीणों ने घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोहरीघाट एसओ प्रमेंद्र कुमार ने स्कूल पहुंच कर बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बस ड्राइवर का कहना है कि इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। मृतक छात्र अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था। छात्र के पिता ब्रजेश यादव की तहरीर पर ड्राइवर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।