संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों को सही कारणों एवं नियमों से अवगत कराते हुए संतुष्ट करने को भी कहा।जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार सदर उमेश सिंह, नायब तहसीलदार सदर सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।