मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 जनवरी को प्रदेश के अधिकाश जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं । मऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कल मौसम खराब रहेगा,और दोपहर बाद बारिश की संभावना नजर आ रही है। कल से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम का यह मिजाज परिवर्तित होगा। इस दौरान पुरवा हवा चलेगी,जिससे बादल छाए रहेंगे।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज खिली धूप के बीच बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। आज दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 रहने की उम्मीद है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।