अब मेरठ से दिल्ली चौपहिया निजी वाहनों से 170 रुपये टोल की वसूली होगी। इसी प्रकार सभी प्रकार के व्यावसायिक और भारी वाहनों की टोल दरों को 10 रुपये से 40 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल दरें पिछले वर्ष एक अप्रैल से लागू की गई थी। इस बार भी एक अप्रैल से इसे संशोधित किया है। निजी वाहनों पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं व्यावसायिक वाहनों पर 40 रुपये तक वृद्धि की गई है। इस संबंध में एनएचएआई ने अधिसूचना जारी कर एक अप्रैल से लागू करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के इन 2 टोल प्लाजा ने टैक्स वसूलने में दर्ज किया रिकॉर्ड, देश के टॉप-10 में बनाई जगह
काशी टोल से काले खां तक रेट
