खराब हो चुके थे शव के कई हिस्से
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। मेरठ के सीएमओ, डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सौरभ की हत्या दो हफ्ते से अधिक समय पहले की गई थी। हत्यारों ने उसके शरीर को सीमेंट में डालकर स्किन गलाने की कोशिश की थी। शव के कई हिस्से खराब हो चुके थे, दांत हिल रहे थे और त्वचा गल गई थी। डॉक्टर ने कहा कि अपने 30 साल के करियर में उन्होंने ऐसा भयावह मामला पहले कभी नहीं देखा। दरअसल सौरभ के शव को गलाने के लिए सीमेंट को एक बड़े हथियार के रुप में इस्तेमाल किए जाने की कोशिश की गई। इसका परिणाम ये रहा कि उसका स्किन गलना शुरु हो गई थी। सौरभ के बॉडी के पेट समेत कई पार्ट्स के अंदर सीमेंट पाया गया है। सौरभ ने दी थी तलाक की अर्जी
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ 2021 में ही अपनी पत्नी मुस्कान की बेवफाई के बारे में जान चुका था। उसने उसी साल तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी थी लेकिन मुस्कान के माफी मांगने और बच्ची के भविष्य की दुहाई देने पर उसने तलाक वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि मुस्कान बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी। पहले वह अपने पति की शराब पीने की आदत से नफरत करती थी, लेकिन बाद में वह खुद अपने प्रेमी के साथ शराब पीने लगी।
फांसी की मांग करने वाली मां सौतेली
इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि मुस्कान के लिए फांसी की मांग कर रही उसकी मां असल में उसकी सौतेली मां है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ की हत्या के बाद, मुस्कान और उसका प्रेमी बैग में उसका सिर और हथेली लेकर सड़क पर घूमते रहे। इस मामले में पुलिस ने चाकू, ड्रम और दवा विक्रेता से पूछताछ की है। पुलिस ने हत्याकांड की गहराई से जांच करने के लिए कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और एक टीम को हिमाचल भी भेजा गया है। एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य मजबूत सबूत जुटाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाना है। इसके अलावा, पुलिस सौरभ की कमाई और उसके इस्तेमाल से जुड़ी जानकारियां भी जुटा रही है।