scriptमेरठ हत्याकांड: सौरभ के शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम, पेट के अंदर मिली चीज से कांप उठी रूह, जानिए ऐसा क्या मिला | Meerut murder case: Post-mortem of Saurabh's body parts, the thing found inside his stomach made the soul tremble, know what was found | Patrika News
मेरठ

मेरठ हत्याकांड: सौरभ के शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम, पेट के अंदर मिली चीज से कांप उठी रूह, जानिए ऐसा क्या मिला

मेरठ हत्याकांड: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। उसका शव कई टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे एक ड्रम में डाल दिया गया था। शव के टुकड़ों को बाहर निकालने के लिए ड्रम को काटना पड़ा जिसमें तकरीबन छह घंटे लग गए।

मेरठMar 21, 2025 / 08:47 pm

Prateek Pandey

Meerut saurabh Murder Case
मेरठ हत्याकांड: जब डॉक्टरों और कर्मचारियों ने शव की हालत देखी, तो वे सिहर उठे। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को सौरभ के बॉडी के कई पार्ट्स के अंदर सीमेंट मिला है। उसके दांत हिल रह थे और स्किन ढीली पड़ गई थी।

खराब हो चुके थे शव के कई हिस्से

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। मेरठ के सीएमओ, डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सौरभ की हत्या दो हफ्ते से अधिक समय पहले की गई थी। हत्यारों ने उसके शरीर को सीमेंट में डालकर स्किन गलाने की कोशिश की थी। शव के कई हिस्से खराब हो चुके थे, दांत हिल रहे थे और त्वचा गल गई थी। डॉक्टर ने कहा कि अपने 30 साल के करियर में उन्होंने ऐसा भयावह मामला पहले कभी नहीं देखा। दरअसल सौरभ के शव को गलाने के लिए सीमेंट को एक बड़े हथियार के रुप में इस्तेमाल किए जाने की कोशिश की गई। इसका परिणाम ये रहा कि उसका स्किन गलना शुरु हो गई थी। सौरभ के बॉडी के पेट समेत कई पार्ट्स के अंदर सीमेंट पाया गया है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस जिलाध्यक्ष लिस्ट से सपा को खतरा! क्या यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के मूड में पार्टी, समझिए इनसाइड स्टोरी

सौरभ ने दी थी तलाक की अर्जी

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ 2021 में ही अपनी पत्नी मुस्कान की बेवफाई के बारे में जान चुका था। उसने उसी साल तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी थी लेकिन मुस्कान के माफी मांगने और बच्ची के भविष्य की दुहाई देने पर उसने तलाक वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि मुस्कान बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी। पहले वह अपने पति की शराब पीने की आदत से नफरत करती थी, लेकिन बाद में वह खुद अपने प्रेमी के साथ शराब पीने लगी।  

फांसी की मांग करने वाली मां सौतेली

इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि मुस्कान के लिए फांसी की मांग कर रही उसकी मां असल में उसकी सौतेली मां है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ की हत्या के बाद, मुस्कान और उसका प्रेमी बैग में उसका सिर और हथेली लेकर सड़क पर घूमते रहे। इस मामले में पुलिस ने चाकू, ड्रम और दवा विक्रेता से पूछताछ की है।  
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी मानहानि मामले की सुनवाई टली, अगली तारीख 3 अप्रैल तय

पुलिस ने हत्याकांड की गहराई से जांच करने के लिए कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और एक टीम को हिमाचल भी भेजा गया है। एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य मजबूत सबूत जुटाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाना है। इसके अलावा, पुलिस सौरभ की कमाई और उसके इस्तेमाल से जुड़ी जानकारियां भी जुटा रही है।

Hindi News / Meerut / मेरठ हत्याकांड: सौरभ के शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम, पेट के अंदर मिली चीज से कांप उठी रूह, जानिए ऐसा क्या मिला

ट्रेंडिंग वीडियो