scriptMeerut Murder Case Update: सौरभ का बैंक अकाउंट खोलेगा राज, क्या फंस गई मुस्कान की सौतेली मां  | Patrika News
मेरठ

Meerut Murder Case Update: सौरभ का बैंक अकाउंट खोलेगा राज, क्या फंस गई मुस्कान की सौतेली मां 

सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच में पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही है। इस बीच सौरभ के भाई बबलू द्वारा लगाया गया आरोप है कि वह लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था।

मेरठMar 22, 2025 / 08:17 pm

ओम शर्मा

saurabh murder
बबलू का यह बयान मामले को और पेचीदा बना देता है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या धन का लेनदेन या रिश्तों में विवाद इस हत्या के पीछे का कारण हो सकता है।

मुस्कान की मां के खातों पर पुलिस की नजर

एक मां जिसने अपने दामाद की मौत पर बहुत दुख व्यक्त किया और न्याय की मांग की। अब पुलिस की जांच में फंस गई है। एसपी आयुष विक्रम के मुताबिक दामाद सौरभ के पास लगभग 6 लाख रुपए थे जिनमें से 1 लाख उसकी पत्नी मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इसके अलावा मुस्कान की मां के खाते में भी पैसे भेजे गए थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पहले कब-कब और कितने पैसे भेजे गए और उन पैसों का का इस्तेमाल कैसे हुआ। इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस अभी सक्रिय है।
यह भी पढ़ें

सौरभ का शव देखकर फूट-फूट कर रोई मां, आखिरी बार देखने को तरसी आंखें, देखें वीडियो

पुलिस अब तक जिन सबूतों को इकट्ठा कर रही है जैसे ड्रम, चाकू और नशीली दवा वह भी इस हत्या के रहस्यों को उजागर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कुल मिलाकर यह मामला बहुत ही संवेदनशील और जटिल है जिसमें कई कड़ियों को जोड़ना आवश्यक है। पुलिस की जांच के नतीजे ही इस हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा सकेंगे।

अगल-बगल की बैरक में रखे जाने की मांग

जानकारी के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 19 मार्च की शाम करीब 6 बजे जेल लाया गया था। मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 में रखा गया जबकि साहिल को पुरुष बैरक नंबर 18 में रखा गया। मुस्कान ने किसी से बातचीत नहीं की उसने दिया खाना भी नहीं खाया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मुस्कान और साहिल ने अगल-बगल की बैरक में रखे जाने की मांग की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए। इसके बाद मामला दर्ज किया गया था।

Hindi News / Meerut / Meerut Murder Case Update: सौरभ का बैंक अकाउंट खोलेगा राज, क्या फंस गई मुस्कान की सौतेली मां 

ट्रेंडिंग वीडियो