दिल्ली-एनसीआर में अगले एक सप्ताह तक मौसम कूल
बात अगर दिल्ली-एनसीआर की करें तो अगले एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की फुहारें पड़ती रहेंगी। IMD ने दिल्ली समेत एनसीआर के सभी जिलों के लिए एक सप्ताह का मौसम अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अगले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादलों की मेहरबानी बनी रहेगी। यानी कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना बरकरार है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे यानी तीन जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की बात कही गई है। IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 8 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में औसत दर्जे की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में शुरू होगा भयंकर बारिश का दौर
बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि यूपी में मॉनसून पूरी तरह मेहरबान है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भारी बारिश की बात कही गई है। यूपी के जिन जिलों में भयंकर बारिश की संभावना जताई गई है। उनमें प्रयागराज, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, मिर्जापुर, महोबा, ललितपुर, झांसी और आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, हमीरपुर में भी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बताया गया है।
बिहार के आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
जबकि बिहार के पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आठ जिलों के भयंकर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान घर के अंदर रहें। राहगीरों को कहा गया है कि बारिश के दौरान वह किसी पेड़ के नीचे न ठहरें। मौसम विभाग ने बिहार के जिन जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी दी है। उनमें नवादा, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर और बेगूसराय में शामिल हैं। यहां अगले दो से तीन घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।