scriptनमो भारत ट्रेन अब हर 10 मिनट पर, कांवड़ यात्रियों के लिए NCRTC का बड़ा फैसला | Namo Bharat now every 10 minutes: NCRTC's big decision for Kanwar pilgrims | Patrika News
मेरठ

नमो भारत ट्रेन अब हर 10 मिनट पर, कांवड़ यात्रियों के लिए NCRTC का बड़ा फैसला

सावन में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है। अब 11 जुलाई से न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच हर 10 मिनट में ट्रेन मिलेगी, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

मेरठJul 11, 2025 / 08:06 am

Aman Pandey

Kaanwar Yatra, Kanwar Yatra, Namo Bharat train, NCRTC, increased frequency, Ghaziabad, Meerut, Delhi-Meerut corridor, Sawan, devotees, pilgrims, public transport, infrastructure, New Ashok Nagar, Meerut South, express train, high-speed rail

सावन में नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ी। 11 जुलाई से हर 10 मिनट में ट्रेन मिलेगी। फोटो- आईएएनएस

सावन के पावन महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए यात्रा करते हैं। दिल्ली-मेरठ और आसपास से बड़े स्तर पर श्रद्धालु कांवड़ लाते हैं। इस बार 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला किया है।

अब 15 के बजाय 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन

11 जुलाई से न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच परिचालित कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान नमो भारत ट्रेन 15 मिनट के बजाय 10 मिनट के अंतराल पर चलेगी। ये सुविधा सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक यात्रियों को मिलेगी।

दिल्ली-मेरठ कांवड़ यात्रा पर फोकस

ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन फिलहाल 11 स्टेशनों के बीच 55 किलोमीटर के सेक्शन पर चल रही है, जिसकी राइड्स का आंकड़ा 1.25 करोड़ के भी पार पहुंच गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक सड़कों पर वाहनों का दबाव भी काफी बढ़ जाता है। भारी वाहनों और बसों का मेरठ में प्रवेश भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है। ऐसे में नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने से मेरठ और आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान

मेरठ में इस समय नमो भारत और मेरठ मेट्रो से जुड़े कार्य भी प्रगति पर हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके हरसंभव सहयोग के लिए एनसीआरटीसी सभी जरूरी कदम उठा रही है। मेरठ में साइट्स व स्टेशनों को सुरक्षित बनाए रखने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
यातायात प्रबंधन के तहत प्रमुख स्थलों पर एनसीआरटीसी की ओर से ट्रैफिक मार्शल तैनात किए जा रहे हैं। सभी स्टेशनों और उनके आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था है। नमो भारत अलाइनमेंट से गुजरने वाली सड़कों पर गड्ढों और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कर दी गई है और शेष कार्य को भी पूरा किया जा रहा है।इस दौरान सड़कों पर निर्माण गतिविधि नहीं की जाएगी, विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में। स्टेशन के पास या साइट के आसपास वाहन पार्क नहीं किए जाएंगे।

Hindi News / Meerut / नमो भारत ट्रेन अब हर 10 मिनट पर, कांवड़ यात्रियों के लिए NCRTC का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो