साहिल के घर बनी है भगवान शंकर की तस्वीर
साहिल का घर वही घर है, जहां सौरभ की हत्या करने के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर लाया गया था। पुलिस ने इस घर की तलाशी ली तो एक अलग ही मंजर दिखा। यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहीं थी। साहिल ने इन दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीर बनाई हुई थी।
दीवारों पर बनी हुई है तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीरें
इसके अलावा, तंत्र क्रिया से जुड़ा एक बहुत बड़ा चित्र भी एक जगह दिखाई दिया। स्केच पेन की मदद से उसने यह सभी तस्वीरें बनाई थीं। अंग्रेजी के कुछ वाक्य भी हत्यारोपी साहिल की मानसिक स्थिति बयां कर रहे थे। वहीं देर पुलिस ने उसका मकान सील कर दिया।
इन धारा में हुआ मुकदमा
ब्रह्मपुरी थाने में सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू निवासी इंदिरानगर 198-3 की तहरीर पर पुलिस ने मुस्कान और साहिल पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा अपराध संख्या 107/2025 है और इसमें बीएनएस की हत्या की धारा 103(1) और साक्ष्य मिटाने की धारा 238 के तहत कार्रवाई की गई है।