Meerut Saurabh Murder Case: यूपी के
मेरठ में हुई दिल दहला देने वाली हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हत्याकांड के तरीके जानकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। इस सनसनीखेज की वारदात ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। हत्यारिन पत्नी ने न सिर्फ अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बल्कि शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में रखकर सीमेंट डालकर सील कर दिया।
इस हत्याकांड ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित किया वही 6 साल की बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया
मेरठ जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की सिर्फ हत्या ही नहीं की बल्कि इस पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर दिया। आरोपियों ने इस हत्या को करने के लिए दो तरह का प्लान बनाया। हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी का पहले प्लान यह था कि शव के कई टुकड़े कर उसे अलग-अलग जगह पर पॉलिथीन के बैग में पैक कर फेंक दिया जाए। लेकिन जब दोनों इसमें सफल नहीं हुये तो बाजार से नया ड्रम लाकर शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में ऊपर से सीमेंट डालकर सील कर दिया।
पति-पत्नी के बीच साहिल को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 4 मार्च को मुस्कान और सौरभ के बीच साहिल को लेकर कहा सुनी हुई थी। लेकिन इतनी सी छोटी बात को लेकर सौरभ को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं रहा कि उसकी पत्नी उसकी हत्या कर देगी। फिर हाल इस विवाद के बाद मुस्कान ने अपने पति को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला कर लिया। इसके लिए उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया। मृतक सौरभ अपने मां-बाप से अलग किराए का मकान लेकर पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ थोड़ी दूर पर रहता था।
सौरभ अपने मां-बाप से मिलने अक्सर जाता था वहां खाना भी खाता था
सौरभ जहां पर अपने पत्नी और बेटी के साथ रहता था। वहां से थोड़ी दूर पर उसके माता-पिता भी अपने निजी मकान में रहते थे। बताया जाता है कि 3 मार्च की शाम को सौरभ अपनी मां रेनू के घर से कोफ्ते की सब्जी लेकर आया। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने सब्जी में नींद की गोलियां और दूसरी नशीली दवाएं मिला दीं। इसके बाद सौरभ सब्जी को खाने के बाद सो गया।
सब्जी में नशीली दवा देकर पति को सुला दिया
मुस्कान ने जब जब अपने पति को सब्जी में नशीली दवा खिला दिया। जब वह गहरी नींद में सो गया। तब उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फोन करके बुलाया फिर दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शव को घसीट कर बाथरूम में ले गए। फिर उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद दोनों हाथ काट दिए। इन दोनों का पहला प्लान यह था। बॉडी को टुकड़ों टुकड़ों में कर कर का कई पॉलिथीन के बैग में भरकर अलग-अलग जगह पर फेंक दिया जाए। लेकिन जब वह इस प्लान में सफल नहीं हुये तो उन्होंने दूसरा प्लान तैयार किया। पहले दिन धड़ को पॉलिथीन के बैग में पैक कर बेड बॉक्स में डाल दिया। जबकि साहिल ने कटे हुए सिर और हाथ की दोनों कलाई को पॉलिथीन के बैग में पैक कर अपने घर लेकर चला गया। वह इसे अलग-अलग जगह पर फेंक कर ठिकाने लगाना चाहता था। लेकिन ऐसा नहीं कर पाया। करीब 24 घंटे तक कटे सिर और हाथ की दोनों कलाई को साहिल अपने घर पर रख दिया था।
शव को ठिकाने लगाने के लिए 5 मार्च को तैयार किया दूसरा प्लान
जब मुस्कान और साहिल दोनों मिलकर सौरभ के शव को ठिकाने नहीं लगा सके। तो दूसरा प्लान तैयार किया। इसके बाद शहर के एक दुकान से नीले रंग का ड्रम खरीद कर पाली बैग में रखे धड़ को उसमें डाल दिया। कुछ देर बाद साहिल अपने घर गया। और बैग में रखे सिर और हाथ की कलाई को लेकर आया। उसे भी ड्रम में डाल दिया। इसके बाद सीमेंट और बालू मिलकर ड्रम को सील कर दिया। Bahraich: पति-पत्नी ने मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया
शराब की बोतल में भी डाली थी नींद की गोलियां लेकिन सौरभ ने नहीं पिया शराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी सिटी ने बताया कि घटना से कई दिन पहले मुस्कान ने सौरभ के शराब की बोतल में नींद की गोलियां भी मिला दी थी। ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके। इस दौरान सौरभ ने शराब नहीं पिया। इसके बाद सब्जी में नींद की गोली मिला दिया। जिसे खाने के बाद वह गहरी नींद में सो गया फिर दोनों ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।