scriptसौरभ के कातिलों की खतरनाक सच्चाई आई सामने! जेल में बुरी हालत में पहुंचे मुस्कान और साहिल | The dangerous truth about Saurabh's murderers came to light! Muskaan and Sahil reached the jail in a bad condition | Patrika News
मेरठ

सौरभ के कातिलों की खतरनाक सच्चाई आई सामने! जेल में बुरी हालत में पहुंचे मुस्कान और साहिल

पति सौरभ की हत्या में जेल में बंद पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल नशे की लत के कारण बेचैन हैं। जेल में उन्हें नशा नहीं मिला, तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। दोनों को बेचैनी, घबराहट होने लगी। स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मेरठMar 23, 2025 / 08:59 am

Aman Pandey

Saurabh Murder Case, meerut case, Meerut Hatyakand, meerut hatyakand ka khulasa, meerut hatyakand news, meerut in hindi, meerut murder case accused, meerut murder case hindi, meerut muskan hatyakand, muskan meerut case hindi, Muskan Rastogi
सौरभ राजपूत को जिस बेदर्दी से मारा गया, इसे लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे अपराध हमेशा नशे की हालत में ही हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही खुलासा सौरभ हत्याकांड में भी हो रहा है। पुलिस भी पहले ही अंदेशा जता चुकी थी कि दोनों नशे में थे लेकिन किस स्तर का नशा दोनों करते थे, इसका खुलासा मुस्कान और साहिल के सलाखों के पीछे जाने के बाद हो रहा है।
जेल में दाखिल होने के बाद मुस्कान और साहिल नशे के लिए तड़प रहे हैं। नशा भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि वह जिसे ‘ड्रग एडिक्ट’ इस्तेमाल करते हैं। यह लत दोनों को कैसे लगी यह भी सवाल है।

जेल में पहुंचते ही आपा खोया

चार दिन पहले मुस्कान और साहिल को न्यायिक अभिरक्षा में चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में दाखिल किया गया। अंदर के माहौल को लेकर दोनों डरे हुए थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने अपने तरीके से मैनेज किया। भरोसा दिलाया कि दोनों की बैरक पास ही रहेगी। लेकिन जैसे ही अंदर पहुंचे दायरा बढ़ता गया।
यह भी पढ़ें

सौरभ के भाई का बड़ा खुलासा, लंदन से 1 करोड़ ले कर आया था सौरभ, बड़ा हिस्सा खुद रखी मुस्कान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान को महिला बंदियों की मुलाहिजा बैरक नंबर 12 तो साहिल को पुरुष बंदियों की मुलाहिजा बैरक 18 में रखा गया। रात में ही मुस्कान की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसके ड्रग एडिक्ट होने का खुलासा करते हुए उपचार शुरू किया।

Hindi News / Meerut / सौरभ के कातिलों की खतरनाक सच्चाई आई सामने! जेल में बुरी हालत में पहुंचे मुस्कान और साहिल

ट्रेंडिंग वीडियो