scriptसौरभ की तेरहवीं पर रोया पूरा परिवार, भाई ने कहा- बेटी पीहू को घर लाना चाहता हूं | The whole family cried on Saurabh's thirteenth day ceremony, brother said- I want to bring my daughter Pihu home | Patrika News
मेरठ

सौरभ की तेरहवीं पर रोया पूरा परिवार, भाई ने कहा- बेटी पीहू को घर लाना चाहता हूं

सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने आरोप लगाया कि जिस तरह से साहिल की नानी जेल में मिलने पहुंची, उसी तरह से मुस्कान के परिजन भी आगे जाकर उसे हेल्प करेंगे। मुस्कान के परिजनों की भी भूमिका संदिग्ध है।

मेरठMar 27, 2025 / 08:45 am

Aman Pandey

saurabh rajput, muskan rastogi, sahil shukla, आईपीएल, मुस्कान रस्तोगी, सौरभ हत्याकांड, साहिल शुक्ला, Meerut murder case, meerut murder case details in hindi, meerut murder case update, saurabh murder case, saurabh murder case meerut in hindi, saurabh meerut case in hindi, मेरठ हत्या कांड, मर्चेंट नेवी अधिकारी हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग हत्या, शव के टुकड़े कर ड्रम में भरा, सीमेंट में लाश छिपाई, ब्रह्मपुरी थाना मामला, पुलिस जांच और खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, दिल दहला देने वाली वारदात, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
सौरभ की तेरहवीं की रस्म बुधवार को की गई। ब्रह्मपुरी स्थित आवास पर बुधवार को सौरभ शोकसभा हुई। नम आंखों से लोगों ने सौरभ को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया। भाई बबलू की आंखों से आंसू छलक पड़े। उनकी मां रेणू बेसुध हो गईं। उनको पानी पिलाया गया।

संबंधित खबरें

‘मुस्कान के परिजनों की भी भूमिका संदिग्ध’

परिजनों ने कहा कि मुस्कान के परिजनों की भी भूमिका संदिग्ध है। उनको भी जांच के दायरे में लाना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा, सौरभ के हत्यारोपियों को जल्द सजा दिलाएंगे। इसके लिए उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी वार्ता की है। सौरभ को याद करके भाई बबलू बुरी तरह रोता रहा।

आरोपियों को फांसी की मांग

रोते हुए बबलू ने कहा, भतीजी पीहू को वह अपने घर लाना चाहते हैं, वह नहीं चाहते कि जिस तरह परवरिश मुस्कान की हुई है, उस तरह पीहू की परवरिश न हो। राहुल ने मांग की कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। उधर मां रेणू सिंह को बेसुध होने पर किसी तरह परिवार ने संभाला। शोक सभा में मौजूद रिश्तेदार, दोस्त सौरभ की याद में भावुक थे। बुआ की लड़की ने कहा- सौरभ बचपन से ही बड़े चंचल स्वभाव का था। ऐसा हो जाएगा पता नहीं था।

सोशल मीडिया पर रोक लगाने की मांग

भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलदत्त शर्मा ने कहा, केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द सजा दिलाकर सौरभ और परिजनों को न्याय दिलाएंगे। चार्जशीट के संबंध में पुलिस-प्रशासन से लगातार अपडेट ली जा रही है। वकील मुहैया कराने पर भी पार्टी सहयोग करेगी । मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शोकसभा में शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने पीड़ित परिवार को शोक पत्र सौंपकर हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर रील बनाई जा रही हैं, इस पर भी रोक लगनी चाहिए।

Hindi News / Meerut / सौरभ की तेरहवीं पर रोया पूरा परिवार, भाई ने कहा- बेटी पीहू को घर लाना चाहता हूं

ट्रेंडिंग वीडियो