एक्शन में आई पुलिस
सौरभ हत्याकांड की सच्चाई सामने आने के बाद मुस्कान और साहिल की रोज नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम पर इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी और मुस्कान का फेक वीडियो ने सनसनी मचा दी है। इस पर अब पुलिस एक्शन में आ गई है।
प्रियांशु रॉक्स नाम की आईडी से वीडियो पोस्ट
प्रियांशु रॉक्स नाम के इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। AI तकनीक से बनाए गए इस वीडियो में इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी और मुस्कान को रोमांस करते हुए किसिंग सीन में दर्शाया गया है। एसएसआइ की तरफ से प्रियांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि वर्दी पहने हुए इंस्पेक्टर का वीडियो बनाकर गलत तरीके से दिखाया गया है। वीडियो बनाने और अपलोड करने वाले दोनों पर ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपित का पता निकालकर जेल भेजा जाएगा। साथ ही मुस्कान और साहिल पर गलत तरीके से वीडियो बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। बता दें कि सौरभ हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इनमें अब डीप फेक वीडियो भी हैं।