scriptUP Police : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का पासपोर्ट ना रुके, पुलिस ने कर दिया फर्जी वेरिफिकेशन ! | UP Police : Lawrence Bishnoi gang member Fake passport verification done by Meerut Police | Patrika News
मेरठ

UP Police : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का पासपोर्ट ना रुके, पुलिस ने कर दिया फर्जी वेरिफिकेशन !

UP Police : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने मेरठ का पता दिखाकर पासपोर्ट आवेदन किया और पुलिस ने एड्रेस वेरीफिकेशन भी कर दिया।

मेरठNov 22, 2024 / 09:48 am

Shivmani Tyagi

Pasport

प्रतीकात्मक फोटो

UP Police : यूपी पुलिस का एक एक और कारनामा सामने आया है। मेरठ में एक सिपाही ने लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे के पासपोर्ट का फर्जी वेरीफिकेशन कर दिया। मामला खुलने पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले में गोपनीय जांच बैठा दी है।
सिपाही के कारनामे की जानकारी देते एएसपी

राजस्थान पुलिस कर रही थी तलाश

आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि लॉरेंस विश्नोई गैग के जिस सदस्य का वेरीफिकेशन मेरठ पुलिस के सिपाही ने किया ये राजस्थान से वांछित था। राजस्थान पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। यहां मेरठ में इसी आरोपी का फर्जी पता दिखाकर पासपोर्ट वेरीफिकेशन कर दिया गया। इसी बीच मामला खुल गया और जब ये बात मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा को पता चली तो उन्होंने आरोपी सिपाही संदेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए इसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। जांच इस बारे में भी की जा रही है कि इस प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Cyber Crime : पुलिस का डर दिखाकर रिटायर्ड अधिकारी से 15 लाख रुपये की ठगी

प्रीतम सिंह वराड के नाम से बन रहा था पासपोर्ट

जिस पासपोर्ट आवेदक का कनेक्शन लॉरेंस विश्नोई गैंग से बताया जा रहा है इसका नाम प्रतीम सिंह वराड़ है। राजस्थान पुलिस को इसकी तलाश थी इसलिए राजस्थान से इसका पासपोर्ट नहीं बन सकता था। इसी बीच इसने मेरठ में अपना फर्जी बता दिखाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया। हैरानी की बात ये है कि पुलिसकर्मी ने फर्जी पते पर ही पासपोर्ट वेरीफिकेशन भी कर डाली और पुलिस जांच में आरोपी को क्लीन चिट दे डाली।

Hindi News / Meerut / UP Police : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का पासपोर्ट ना रुके, पुलिस ने कर दिया फर्जी वेरिफिकेशन !

ट्रेंडिंग वीडियो