टॉय समझकर ले गया था डिलीवरी बॉय
अब मंगलवार को एक जोमैटो का एक डिलीवरी मैन पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पिस्टल थमाते हुए कहा कि ये लीजिए साहब अपनी गन मुझे रास्ते में पड़ी मिली थी। इसने पुलिस को बताया कि मैं गंगानगर की ओर से जा रहा था, तभी रास्ते में मुझे एक पिस्टल पड़ी हुई दिखाई दी। पहले मैंने उसे लाईटर समझकर उठाया था लेकिन जब मुझे उसका वजन भारी लग तो मैने सोचा कि ये टॉय गन है। इस तरह मैं उसे उठाकर घर ले गया और बच्चों को खेलने के लिए दी। बाद में जब मुझे पता चला कि ये गन पुलिस की है तो मैं थाने पहुंचा हूं और इसे पिस्टल लौट रहा हूं।
( UP Police ) एसएसपी ने दिया 11 हजार का ईनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने इस डिलीवरी मैन को श्रिंग यादव को 11 हजार रुपये का इनाम दिया है। डिलीवरी बॉय ने पुलिस की बड़ी टेंशन खत्म कर दी। वरना पिछले कई दिनों से पुलिस परेशान थी। पिस्तौल का कोई पता नहीं लग रहा था। अलग-अलग टीमें इस पिस्तौल को तलाश रही थी। उधर सिपाही की नौकरी पर भी तलवार लटकी हुई थी। मंगलवार को डिलीवरी बॉय मानों पुलिस के लिए फरिस्ता बनकर और पिस्तौल लौटा दी।