क्या है पूरा मामला?
मवाना खुर्द गांव का रहने वाले विवाहित युवक गुलजार के खुद को गोली मारने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक का एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध था और उसी के साथ कहासुनी के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। गुलजार की शादी को कई साल हो चुके हैं और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी के मुताबिक, गुलजार का मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र की एक विवाहित महिला से तीन-चार वर्षों से संबंध था। यह बात परिवार के सभी लोग जानते थे।
वीडियो कॉल पर बात के दौरान मार ली गोली
गुलजार शनिवार रात ही घर लौटा था लेकिन किसी से बातचीत नहीं की। सुबह जब उसकी पत्नी कमरे में नाश्ता देने गई तो उसने देखा कि गुलजार वीडियो कॉल पर उसी महिला से बात कर रहा था। बातों में तीखी बहस हो रही थी। पत्नी ने बताया कि गुलजार ने उससे खाना लिया और धक्का देकर उसे बाहर निकाल दिया, फिर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद कमरे से तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि गुलजार बिस्तर पर पड़ा था और उसके पेट से खून बह रहा था। पुलिस ने मौके से 315 बोर का देसी तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं।
गंभीर रूप से घायल गुलजार को इलाज के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। गुलजार की पत्नी ने स्पष्ट किया कि पति-पत्नी के बीच कोई घरेलू विवाद नहीं था, लेकिन वह महिला लगातार उसके वैवाहिक जीवन में दखल दे रही थी। गुलजार ने कथित तौर पर रिश्तेदारों से कहा कि यदि उसे कुछ हो जाए तो उसकी मौत का जिम्मेदार वही महिला होगी। फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।