scriptमिर्जापुर में सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल, गंभीर शिकायतों पर SSP ने चार चौकी प्रभारियों को भेजा लाइन | Massive reshuffle in everyone's jurisdiction in Mirzapur, SSP sent four outpost in-charges to the line on serious complaints | Patrika News
मिर्जापुर

मिर्जापुर में सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल, गंभीर शिकायतों पर SSP ने चार चौकी प्रभारियों को भेजा लाइन

मिर्जापुर जिले के SP सोमेन वर्मा ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लगातार मिल रही गंभीर शिकायतों पर चार दरोगाओं को लाइन हाजिर भी किया गया।

मिर्जापुरMar 11, 2025 / 02:06 pm

anoop shukla

SSP मिर्जापुर सोमेन बर्मा ने जिले में व्यापक फेरबदल किया है। इस क्रम में 22 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, लापरवाही बरतने वाले चार चौकी प्रभारियों को पुलिस लाइन हाजिर कर दिए।वहीं आठ उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से चौकी की कमान सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लाइन हाजिर किए गए उपनिरीक्षकों की वसूली की शिकायत मिली थी। इस पर एसएसपी ने कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

कन्नौज में LIC लगातार चार दिन बंद, सरकारी कार्यालय, स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों में भी हो रही छुट्टी

इन सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल

SSP ने उपनिरीक्षक अजय कुमार ओझा चौकी प्रभारी वासलीगंज से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक जय प्रकाश शर्मा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी वासलीगंज, उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी कजरहट से पुलिस लाइन, विजय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी अस्पताल से चौकी प्रभारी कजरहट, सुखवीर सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी से पुलिस लाइन, लल्लन यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार, सुनील कुमार मिश्र चौकी प्रभारी डंकीनगंज से पुलिस लाइन, दिलीप कुमार चौकी प्रभारी कस्बा कछवां से चौकी प्रभारी डंकीनगंज, मनोज कुमार राय चौकी प्रभारी अष्टभुजा से चौकी प्रभारी अस्पताल, राजीव कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चेतगंज के प्रभारी बनाए गए है। राधेश्याम थाना लालगंज से चौकी प्रभारी भैंसा, हरिकेश सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौधा (लालगंज), कन्हैया राम को थाना हलिया से चौकी प्रभारी मतवार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविकान्त मिश्रा चुनाव सेल से चौकी प्रभारी मंडी, कृष्ण कान्त त्रिपाठी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौधा कचार, संजय सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कचहरी, नीलम त्रिपाठी थाना मड़िहान से चौकी प्रभारी महिला अस्पताल, फूलचन्द निषाद चौकी प्रभारी गुरसंडी से थाना देहात कोतवाली भेजे गए है। पुनीत गुप्ता पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा कछवां, शाहिद यादव पुलिस लाइन से थाना कछवां, मोती सिंह यादव थाना विन्ध्याचल से चौकी प्रभारी अष्टभुजा, संजय सिंह चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार से चौकी प्रभारी लालडिग्गी बनाया गया है।

Hindi News / Mirzapur / मिर्जापुर में सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल, गंभीर शिकायतों पर SSP ने चार चौकी प्रभारियों को भेजा लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो