पुराने जमीन विवाद में संघर्ष
गांव चंगेरी निवासी विधवा महिला नीरज का अपने पड़ोसी रविराम से काफी समय से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाद सुलझाने के लिए ठियाबंदी कराई थी। लेकिन शनिवार को रविराम कुछ अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचा और ठिये उखाड़ने लगा।
विरोध करने पर मारपीट, फिर फायरिंग
जब महिला नीरज ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख आरोपियों ने सरेआम फायरिंग करनी शुरू कर दी। वायरल वीडियो में चार से पांच लोग हाथों में तमंचे लेकर खुलेआम फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। महज ढाई मिनट में 15 राउंड फायरिंग की गई। इसी दौरान एक गोली नीरज के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस पहुंची, आरोपी फरार
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में भय का माहौल बना हुआ है।