scriptमुरादाबाद में ढाई मिनट में 15 राउंड फायरिंग, दहल उठा पूरा इलाका, महिला को लगी गोली | 15 rounds firing in Moradabad woman shot | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में ढाई मिनट में 15 राउंड फायरिंग, दहल उठा पूरा इलाका, महिला को लगी गोली

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में खेत की मेड़ पर ठिये उखाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने विधवा महिला से मारपीट की और सरेआम 15 राउंड फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मुरादाबादApr 19, 2025 / 09:20 pm

Mohd Danish

15 rounds firing in Moradabad woman shot

मुरादाबाद में ढाई मिनट में 15 राउंड फायरिंग..

15 rounds firing in Moradabad: मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चंगेरी में खेत की मेड़ पर ठिये उखाड़ने का विरोध करना एक विधवा महिला को भारी पड़ गया। दबंगों ने महिला नीरज के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि सरेआम फायरिंग भी कर दी। ढाई मिनट के वायरल वीडियो में करीब 15 राउंड फायरिंग होती दिखाई गई है। गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

पुराने जमीन विवाद में संघर्ष

गांव चंगेरी निवासी विधवा महिला नीरज का अपने पड़ोसी रविराम से काफी समय से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाद सुलझाने के लिए ठियाबंदी कराई थी। लेकिन शनिवार को रविराम कुछ अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचा और ठिये उखाड़ने लगा।

विरोध करने पर मारपीट, फिर फायरिंग

जब महिला नीरज ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख आरोपियों ने सरेआम फायरिंग करनी शुरू कर दी। वायरल वीडियो में चार से पांच लोग हाथों में तमंचे लेकर खुलेआम फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। महज ढाई मिनट में 15 राउंड फायरिंग की गई। इसी दौरान एक गोली नीरज के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें

नोएडा एयरपोर्ट के CDO निकोलस शेंक का रामपुर में भव्य स्वागत, ज्यूरिख कंपनी कर रही 1 हजार हेक्टेयर में कंस्ट्रक्शन

पुलिस पहुंची, आरोपी फरार

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में ढाई मिनट में 15 राउंड फायरिंग, दहल उठा पूरा इलाका, महिला को लगी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो