आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज
एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटनास्थल का दौरा किया। अस्पताल पहुंचकर बदमाशों का हाल जाना। उनसे पूछताछ भी की। थाना मुगलपुरा क्षेत्र में दोनों बदमाशों ने सोमवार रात मामूली विवाद के बाद सर्राफा व्यापारी विशाल रस्तोगी के ऊपर फायरिंग की थी। जिसमें विशाल बाल-बाल बच गए थे। एसएसपी का कहना है कि पुलिस की गोली से घायल सौरभ निवासी मुगलपुरा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं सतीश शर्मा कटघर के पीतल बस्ती का रहने वाला है। दोनों पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बता दें कि मंगलवार देर रात मुरादाबाद के थाना कटघर के अटल घाट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच गश्त के दौरान जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस दौरान दो बदमाश रचित शर्मा और सौरभ शर्मा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उनका इलाज किया जा रहा है।