scriptमुरादाबाद में सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप | Highway jammed by keeping dead body on road in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में युवक निखिल पाल की हत्या के विरोध में परिजनों ने मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

मुरादाबादApr 22, 2025 / 03:51 pm

Mohd Danish

Highway jammed by keeping dead body on road in Moradabad

मुरादाबाद में सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम..

Highway jammed by keeping dead body on road in Moradabad: मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में युवक निखिल पाल की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

हाईवे पर शव रखे जाने और जाम की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी रणविजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

परिजनों को दिया कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की कतारें दूर तक दिखाई दीं। पुलिस लगातार परिजनों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश करती रही।
यह भी पढ़ें

रामपुर में बनेगी यूपी की पहली गेटेड आवासीय योजना, जमीन अधिग्रहण का पहला चरण शुरू, विधायक ने सौंपा 7.82 करोड़ का चेक

हत्या का मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

निखिल पाल की हत्या को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया जा रहा है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो