script‘भारत करेगा स्ट्राइक’! ‘उबल रहा सेना का खून!’ पाकिस्तान ने PoK में खाली कराया टेरर कैंप! | India will strike Army blood is boiling Pakistan evacuated terror camp in PoK after pahalgam attack | Patrika News
राष्ट्रीय

‘भारत करेगा स्ट्राइक’! ‘उबल रहा सेना का खून!’ पाकिस्तान ने PoK में खाली कराया टेरर कैंप!

पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया की आशंका से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

भारतApr 23, 2025 / 10:24 am

Anish Shekhar

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। इस बर्बर हमले में 28 लोग मारे गए, जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हमले के बाद भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया की आशंका से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को तत्काल खाली करने के आदेश दिए गए हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आसपास हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, और पाकिस्तानी सेना तथा खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बैठकों में जुटे हैं।
पहलगाम हमले ने भारत में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। इस घटना पर टीम इंडिया के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा।” गंभीर का यह बयान भारत के सख्त रुख को दर्शाता है, जिसने पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर पैदा कर दिया है।
एलजी जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा: “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।”
एलजी मनोज सिन्हा ने एक्स पर कहा, “जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” एक्स पर एक अन्य पोस्ट में, एलजी सिन्हा ने कहा: “आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। पूरा देश गुस्से में है और हमारे बलों का खून खौल रहा है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।”
पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल निर्देश दिए हैं कि LoC के नजदीक मौजूद सभी आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को खाली कर दिया जाए। देर रात आतंकियों को आसपास के गांवों में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए। यह कदम भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई, जैसे सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक, के डर से उठाया गया है। भारत का इतिहास रहा है कि वह आतंकी हमलों का जवाब देने में देर नहीं करता, और यही वजह है कि पाकिस्तान में इस समय दहशत का माहौल है।

पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब!

भारत ने पहले भी ऐसी घटनाओं के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उदाहरण के लिए, 2016 में उरी हमले और 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की थी। इन कार्रवाइयों ने न केवल आतंकी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि पाकिस्तान को यह संदेश भी दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा।
यह भी पढ़ें

पति को मारने के बाद बोला आतंकी, जाकर मोदी से बोल दो- पहलगाम हमले में सुहाग खोने वाली महिला ने बताई आंखोंदेखी

वर्तमान स्थिति में, पहलगाम हमले के बाद भारत ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। LoC पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं, और खुफिया एजेंसियां PoK में आतंकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा है, और कई लोग सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक सरकार ने किसी सैन्य कार्रवाई की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत जवाबी कार्रवाई की रणनीति पर काम कर रहा है।

भारत ने कब-कब की स्ट्राइक?

भारत ने आतंकी हमलों के जवाब में कई बार पाकिस्तान के खिलाफ सटीक और प्रभावी सैन्य कार्रवाइयां की हैं। नीचे प्रमुख सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की सूची दी गई है:

29 सितंबर 2016: उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक

पृष्ठभूमि: 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए।
कार्रवाई: 28-29 सितंबर 2016 की रात भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्सेज ने PoK में LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में भीमबेर, हॉटस्प्रिंग, केल, और लीपा सेक्टरों में आतंकी लॉन्च पैड ध्वस्त किए गए। लगभग 38-50 आतंकी मारे गए, और दो पाकिस्तानी सैनिक भी हताहत हुए।

26 फरवरी 2019: पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक

पृष्ठभूमि: 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने हमला किया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए।

कार्रवाई: 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने PoK के बालाकोट, चकोटी, और मुजफ्फराबाद में जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में 1000 किलो बमों का इस्तेमाल हुआ, और 200-300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया। जैश का अल्फा-3 कंट्रोल रूम भी नष्ट हुआ।
इन दोनों प्रमुख कार्रवाइयों के अलावा, भारत समय-समय पर LoC पर पिनपॉइंट स्ट्राइक करता रहा है, जिनमें आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया जाता है। उदाहरण के लिए, 13 नवंबर 2020 को भारतीय सेना ने PoK में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, हालांकि इसे आधिकारिक रूप से सर्जिकल स्ट्राइक घोषित नहीं किया गया।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / National News / ‘भारत करेगा स्ट्राइक’! ‘उबल रहा सेना का खून!’ पाकिस्तान ने PoK में खाली कराया टेरर कैंप!

ट्रेंडिंग वीडियो