scriptUP Rain Alert: मुरादाबाद सहित इस जिलों में बारिश का अलर्ट, 21, 22, 23, 24 और 25 मई को आंधी के साथ बरसेंगे मेघ | imd up rain alert 21 22 23 24 and 25 may | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rain Alert: मुरादाबाद सहित इस जिलों में बारिश का अलर्ट, 21, 22, 23, 24 और 25 मई को आंधी के साथ बरसेंगे मेघ

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में 21 से 25 मई तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

मुरादाबादMay 20, 2025 / 07:11 pm

Mohd Danish

imd up rain alert 21 22 23 24 and 25 may

UP Rain Alert: मुरादाबाद सहित इस जिलों में बारिश का अलर्ट..

UP Rain Alert News Today In Hindi: उत्तर प्रदेश में 25 मई तक झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों पश्चिमी और पूर्वी में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। कल 21 मई को करीब 40 जिलों में बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

अगले 5 दिन तापमान में गिरावट, मौसम रहेगा सुहावना

21 से 25 मई तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। 24 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें शामिल हैं- अमरोहा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा।

तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका

गर्मी के इस सीजन में पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है। गोरखपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है। बादल और सूरज के बीच आंख-मिचौली चल रही है, जिससे धूप का असर कम हो गया है। चक्रवाती सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर की हवाएं मिलकर बारिश का कारण बन रही हैं।

दक्षिणी यूपी बना हीट स्पॉट

उत्तर प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा जैसे कि बांदा, झांसी, कानपुर अब भी गर्मी की चपेट में है। इन जिलों में बारिश बहुत कम हुई है और तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। सोमवार को बांदा का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था।

मुरादाबाद और आसपास उमस भरी गर्मी से बेहाल

मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। तापमान 42.2 डिग्री से गिरकर 39.3 डिग्री सेल्सियस हो गया, लेकिन नमी के कारण गर्मी से राहत नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें

उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिलाएं भी हुईं शामिल, चले लात-घूंसे

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, 21 से 25 मई तक आंधी-पानी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में इस दौरान बारिश की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Rain Alert: मुरादाबाद सहित इस जिलों में बारिश का अलर्ट, 21, 22, 23, 24 और 25 मई को आंधी के साथ बरसेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो