scriptIND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देगा भारत, मुरादाबाद में क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन और मांगी दुआएं | India will beat New Zealand in the final of Champions Trophy | Patrika News
मुरादाबाद

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देगा भारत, मुरादाबाद में क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन और मांगी दुआएं

IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्रशंसकों में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारी उत्साह देखा जा रहा है। मुरादाबाद मंडल में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन, पूजा पाठ और दुआएं मांगी हैं।

मुरादाबादMar 09, 2025 / 09:23 am

Mohd Danish

India will beat New Zealand in the final of Champions Trophy

IND vs NZ Champions Trophy Final

IND vs NZ Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्रशंसकों ने देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन करते हुए यूपी के कई जगहों पर हवन, पूजा पाठ और दुआएं मांगना शुरू कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच भारत को जीत दिलाने के लिए मुरादाबाद में कई जगहों पर क्रिकेट प्रेमियों ने रात से ही पूजा पाठ और दुआएं मांगनी शुरू कर दी हैं।

विराट कोहली से फिर एक बाद उम्मीद (IND vs NZ Final)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत होगी। आईसीसी प्रतियोगिताओं में इन टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है और दोनों के पास स्क्वॉड में दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत की सफलताओं में बड़ा योगदान दिया है। कोहली ने तीन बार आईसीसी प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीता है। इस बार भी वह रंग में दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारियां यादगार रही हैं।

मोहम्मद शमी रहेगी खास नजर (IND vs NZ Final)

रविंद्र जडेजा 20 विकेटों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था। उस प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्डन बॉल भी जीती थी। भारत के पास प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी भी शामिल होंगे, जिन्होंने विश्व कप 2023 के एक संस्करण में 24 विकेट हासिल किए थे। किसी भारतीय गेंदबाज ने विश्व कप के एक संस्करण में इतने विकेट नहीं लिए हैं।
यह भी पढ़ें

CM योगी बोले- जुमा 52 तो होली एक, संभल CO ने ठीक कहा, पुलिस अफसर हैं पहलवान

न्यूजीलैंड के विलियमसन भी दमदार खिलाड़ी (IND vs NZ Final)

न्यूजीलैंड की टीम के पास केन विलियमसन हैं। जो उनके सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी। आईसीसी सफेद गेंद टूर्नामेंट में किसी और कीवी बल्लेबाज ने विलियमसन से अधिक रन नहीं बनाए हैं। वह 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

Hindi News / Moradabad / IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देगा भारत, मुरादाबाद में क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन और मांगी दुआएं

ट्रेंडिंग वीडियो