यात्री सुविधाओं और अव्यवस्थित ई-रिक्शा पर सख्त रुख
निरीक्षण के दौरान डीआरएम राज कुमार सिंह ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का दौरा कर प्लेटफॉर्म और विश्राम गृह की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यात्री सुविधाओं और संचालन व्यवस्था की गहन जांच की। स्टेशन के बाहर अव्यवस्थित खड़े ई-रिक्शा यात्रियों के आवागमन में बाधा बन रहे थे, जिस पर डीआरएम ने तुरंत ई-रिक्शा हटाने के निर्देश दिए।
प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और फुट ओवरब्रिज की जांच
निरीक्षण के दौरान सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और फुट ओवरब्रिज की गहन जांच की गई। रेल प्रबंधक ने निर्देश दिया कि चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान यात्री सुविधाओं में कोई बाधा न आए। उन्होंने विशेष रूप से बैठने की व्यवस्था, पेयजल, वाटर कूलर, पंखे, शौचालय और ट्रेन उद्घोषणा प्रणाली को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। डीआरएम के साथ वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
डीआरएम ने चांदपुर सियाऊ रेलवे स्टेशन के नए भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता जन्मेजय उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल अभियंता रवि विक्रम सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं में जल्द सुधार किया जाएगा और रेलवे संचालन को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।