scriptयूपी में कल आएगा नया विक्षोभ, बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, पढ़े मौसम विभाग का नया अपडेट – UP Weather | Orange alert of rain and hailstorm in UP Weather | Patrika News
मुरादाबाद

यूपी में कल आएगा नया विक्षोभ, बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, पढ़े मौसम विभाग का नया अपडेट – UP Weather

UP Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल रविवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी-तराई हिस्सों में तेज झोंकेदार हवा और गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मुरादाबादMar 01, 2025 / 10:06 pm

Mohd Danish

Orange alert of rain and hailstorm in UP Weather

UP Weather: यूपी में कल आएगा नया विक्षोभ, बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट..

UP Weather Rain-Hailstorm: नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही उत्तर प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। अगले दो दिन प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और आसपास के जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं और बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी, इसके बाद न्यूनतम तापमान में उछाल आना शुरू हो जाएगा।

2 मार्च को बारिश की चेतावनी (Rain Alert)

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में सुबह और रात के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें

रामपुर में बोलेरो नहीं मिलने पर चलीं कुर्सियां, दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़, मचा हड़कंप

घने बादल के साथ चलीं सर्द हवाएं

शनिवार सुबह घने बादल छाए रहे और सर्द हवाएं भी चलीं। इसके बाद हल्की बारिश हुई। जिससे ठंड महसूस होने लगी। करीब 12 बजे आसमान साफ होकर तेज धूप निकल आई। फिर कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला चलता रहा। इससे तापमान में हल्की गिरावट आई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री ज्यादा होकर 28.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Hindi News / Moradabad / यूपी में कल आएगा नया विक्षोभ, बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, पढ़े मौसम विभाग का नया अपडेट – UP Weather

ट्रेंडिंग वीडियो