अगले 48 घंटे अहम, गरज-चमक के साथ होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों में यूपी के विभिन्न हिस्सों में झोंकेदार हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। 22 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें
अमरोहा में हाइवे पर दर्दनाक हादसा, खंभे से टकराई बाइक, बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत
इन जिलों में अलर्ट, बिजली चमकने के भी आसार
मौसम विभाग ने रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, रायबरेली, संभल, बिजनौर, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी बादल गरजने और बिजली चमकने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और तेज हवाओं के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।