दुकानदारों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
जैसे ही नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की, वहां हंगामा मच गया। फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों ने विरोध जताया और पुलिस से बहस शुरू हो गई। दुकानदारों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
पहले भी दी गई थी चेतावनी
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इन दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे। इस बार सख्ती दिखाते हुए प्रशासन ने सामान जब्त कर लिया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सड़क पर बैठकर किया विरोध
कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर विरोध जताने लगे। पुलिस को दुकानदारों और महिलाओं को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभियान आगे भी जारी रहेगा
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाया जा सके। प्रशासन ने हंगामे के बावजूद अपनी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और चौमुखा पुल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया।