फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से दी जा रही जानकारी
मुरादाबाद जिले के हज ट्रेनर मुख्तार असलम और फैजान अतहर ने बताया कि दिल्ली से जेद्दा जाने वाले हज यात्रियों के सामान की जांच के दौरान कई बार प्रतिबंधित सामग्री पाई गई है। इसीलिए यात्रियों को पहले ही फोन कॉल और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 मई को मुरादाबाद से लगभग 500 हज यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
स्वाद बढ़ाने वाले मसाले ले जाना भी जुर्म
हज यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पकवान को स्वादिष्ट बनाने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले जैसे जायफल और खसखस साथ लेकर न जाएं। सऊदी अरब में इन मसालों पर भी प्रतिबंध है और इन्हें अवैध वस्तुओं की श्रेणी में रखा गया है।
ये वस्तुएं साथ ले जाना है पूरी तरह वर्जित
राज्य हज समिति की सूची के अनुसार, निम्नलिखित वस्तुएं सऊदी अरब ले जाना प्रतिबंधित है- खसखस, जायफल व उसका पाउडर, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, सभी प्रकार की नशीली गोलियां व दवाएं, नकली मुद्रा, अश्लील सामग्री वाली डिस्क व डिवाइस, आतिशबाजी और हथियार, गुप्त कैमरा व उपकरण, बिजली के झटके देने वाले डिवाइस, स्पीड डिटेक्टर, गैर-पंजीकृत यौन टॉनिक, लोशन व औषधियां, सरकार-विरोधी या नियमविरुद्ध साहित्य। नियमों का पालन अनिवार्य
हज ट्रेनरों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सऊदी अरब के नियमों का सख्ती से पालन करें। किसी भी प्रतिबंधित वस्तु को ले जाना न सिर्फ स्वयं यात्री के लिए जोखिम भरा है, बल्कि इससे पूरे समूह की यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।